देश

कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी के भाई ने लहराया तिरंगा, सामने आया वीडियो

कश्मीर

स्वतंत्रता दिवस से पहले हिजबुल आतंकवादी के भाई को जम्मू-कश्मीर के सोपोर में अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते देखा गया। एक वीडियो में हिजबुल आतंकी जावेद मट्टू के भाई रईस मट्टू को अपने घर की खिड़की से तिरंगा लहराते हुए दिखाया गया है। जावेद मट्टू को फैसल/साकिब/मुसैब के नाम से भी जाना जाता है। यह हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन से जुड़ा एक सक्रिय आतंकवादी है। वह सुरक्षा एजेंसियों की लिस्ट में घाटी के शीर्ष 10 टारगेट में से एक है।

इससे पहले, रविवार को श्रीनगर में एक विशाल 'तिरंगा' रैली निकाली गई, जिसमें जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भाग लिया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के हिस्से के तौर पर आयोजित रैली में सिन्हा ने प्रत्यक्ष तौर पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग दावा करते थे कि जम्मू-कश्मीर में तिरंगा उठाने के लिए कोई नहीं बचेगा, उन्हें इस रैली में लोगों की भीड़ देखनी चाहिए।

वहीं, जम्मू कश्मीर के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा है कि केंद्रशासित प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस समारोह का सफल आयोजन सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में लोगों को बड़ी संख्या में स्वतंत्रता दिवस समारोहों/कार्यक्रमों में हिस्सा लेना चाहिए। सिंह ने यहां 'तिरंगा रैली' में संवाददाताओं से कहा, ''लोगों में काफी उत्साह है और लोग स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों में हिस्सा लेना चाहते हैं। हमने स्वतंत्रता दिवस समारोहों के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं।''

'चौकसी नहीं घटा सकते सुरक्षाबल'
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में सक्रिय आतंकवादियों की संख्या बहुत अधिक नहीं है, लेकिन सुरक्षाबल अपनी चौकसी कतई घटा नहीं सकते हैं। उन्होंने कहा, ''हमें संख्या पर नहीं जाना है जो कहीं से भी अधिक नहीं है। लेकिन सीमापार से तथा सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को गुमराह करने की कोशिश की जा सकती है। लेकिन, युवा समझ गये हैं कि यह (आतंकवाद) विनाश का मार्ग है।'' सीमा पर स्थिति के बारे में पुलिस महानिदेशक ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से घुसपैठ के प्रयास किये गये हैं, लेकिन नियंत्रण रेखा पर ही ज्यादातर प्रयास विफल कर दिये गये। उन्होंने कहा, ''घुसपैठ की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन ज्यादातर कोशिशों को नाकाम कर दिया गया है। इस साल ज्यादातर मुठभेड़ें नियंत्रण रेखा पर हुई हैं।''

जम्मू में बढ़ाई गई सुरक्षा
स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू क्षेत्र में शांति भंग करने की किसी भी कोशिश को विफल करने के लिए क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है तथा खासकर पाकिस्तान से लगी सीमा पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि 225 किलोमीटर लंबी नियंत्रण रेखा और 192 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सेना और सीमा सुरक्षा बल ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है। पिछले सप्ताह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जम्मू क्षेत्र) मुकेश सिंह ने विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त बैठक की थी और आतंकी खतरों से निपटने के लिए चौकसी बढ़ाने एवं 'आक्रामक अभियान' चलाने का आह्वान किया था।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button