हत्या कर जेल गया ब्वॉयफ्रेंड तो गर्लफ्रेंड मांगने लगी रंगदारी, पुलिस के हत्थे चढ़ी नेहा
नई दिल्ली
राजधानी रांची में ड्रग्स के साथ अब अपराध की दुनिया में महिलाओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हिंदपीढ़ी थाने की पुलिस ने दवा कारोबारी से 25 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में एक युवती समेत 2 को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मांडर निवासी नेहा सोनी उर्फ नेहा फारूकी और नामकुम के राजू वर्मा शामिल हैं। नेहा का प्रेमी पुंदाग निवासी छोटू खान हत्या के मामले में जेल में बंद है।
नेहा ने साथी के साथ मिलकर मांगी रंगदारी
बताया जा रहा है कि जेल जाने के बाद छोटू खान के इशारे पर नेहा ने राज वर्मा से दोस्ती की। इसके बाद दोनों ने मिलकर व्यावसायियों को टारगेट कर उनसे फोन कर रंगदारी की मांग करने लगे। इन आरोपियों ने बीते 12 अगस्त को मेन रोड सैनिक मार्केट स्थित आजाद फार्मा के संचालक से 25 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की थी। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। मामले की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय और हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने टेक्निकल सेल की मदद से दोनों आरोपियों को दबोच लिया।
आधा दर्जन से ज्यादा से मांग चुकी है रंगदारी
रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद छोटू खान रांची के पुंदाग इलाके का शातिर अपराधी है। उसके ऊपर आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं। छोटू खान और नेहा क्राइम पार्टनर भी हैं। पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी मिली कि छोटू जेल से ही अपने गैंग का संचालन कर रहा था। पूछताछ में आरोपी नेहा ने पुलिस को बताया कि उसके साथ गैंग में कई और लोग शामिल हैं। उसने बताया कि वह आधा दर्जन से ज्यादा व्यवसायियों से रंगदारी मांग चुकी है।
पूर्व प्रेमी के सिम कार्ड से मांगने लगी रंगदारी
पूछताछ में नेहा ने बताया कि उसका कई साल से छोटू खान से दोस्ती है। जब हत्या के मामले में वह जेल गया तो उसकी दोस्ती राज वर्मा से हो गई। वह छोटू के सिम से ही फर्जी आईडी बनाकर लोगों से रंगदारी मांग रही थी। नेहा ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने छोटू के सिम से कई पुलिस वाले को भी गाली-गलौज वाला मैसेज भेजा था।