क्षिप्रा शुद्धि की बड़ी पहल, इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बंद की 9 फैक्ट्री
इंदौर
इंदौर कलेक्टर बनते ही आशीष सिंह ने शिप्रा नदी को प्रदूषित करने वाले 9 फैक्ट्रियों को बंद करने के आदेश दिए हैं। इनकी आज ही बिजली काट दी गई है। अन्य कारखानों की भी जानकारी जुटाई जा रही है। धार्मिक आस्था और आगामी सिंहस्थ के मद्देनजर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन और इंदौर संभाग की बैठक में साफ कर दिया था कि शिप्रा नदी में प्रदूषण करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए।
हाल ही मेंआशीष सिंह ने इंदौर कलेक्टर का चार्ज लेने के बाद शिप्रा शुद्धिकरण और उसे प्रदूषित करने वाली औद्योगिक इकाइयों को लेकर जानकारी जुटाई। जिसमें पता चला कि यहां के 9 फैक्ट्रियों का प्रदूषित पानी नदी में बहाया जा रहा है। इसके बाद कलेक्टर ने इनके बंद करने के आदेश जारी किए।
यह फैक्ट्रियां बंद, कटा बिजली कनेक्शन
कलेक्टर ने अपने आदेश में इन नौ फैक्ट्रियों को बंद किया है, उसमें मेसर्स सुप्रीम फूड प्रोडक्ट, मेसर्स पेप्पे न्यूट्रीयान प्रायवेट लिमिटेड , मेसर्स सन इंडस्ट्रीज, मेसर्स सांई मशीन टूल्स प्रायवेट लिमिटेड, मेसर्स हर्षिता इंटरप्राईजेस, मेसर्स संध्या इंटरप्राइजेस, मेसर्स विद्युत इलेक्ट्रोप्लेटर्स, मेसर्स कन्हैया डाईग और मेसर्स मयूर डाईग शामिल हैं।