पहले एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित: विराट कोहली से भिड़ने वाला खिलाड़ी बाहर, शामिल 3 अनकैप्ड खिलाड़ी

सिडनी
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली ऐतिहासिक एशेज सीरीज के पहले मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने अपने 15 मेंबर स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. 21 नवंबर को पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में चोटिल पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया गया है. पांच टेस्ट मैच की यह सीरीज पर्थ से ब्रिस्बेन, एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी तक चलेगी.
स्क्वॉड में नए सलामी बल्लेबाज जेक वेडराल्ड के साथ ब्रैंडन डॉगेट और सीन एबॉट को बतौर बैकअप पेसर शामिल किया गया है. 31 साल के जेक वेडराल्ड पिछले कुछ साल से घरेलू क्रिकेट में अच्छी बल्लेबाजी करते आ रहे हैं. 2023 की घरेलू एशेज सीरीज में 2-2 से ड्रॉ खेलने वाला इंग्लैंड 2010-2011 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में नहीं जीता है.
वॉर्नर का रिप्लेसमेंट की तलाश जारी
31 वर्षीय वेदराल्ड पिछले साल डेविड वार्नर के संन्यास के बाद उस्मान ख्वाजा के छठे सलामी जोड़ीदार बन सकते हैं. इससे पहले स्टीव स्मिथ, नाथन मैकस्वीनी, सैम कोंस्टास, ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन बतौर ओपनर कुछ खास नहीं कर पाए हैं.
प्लेइंग इलेवन अब तक पक्की नहीं
मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने वेदराल्ड की शुरुआती ग्यारह में जगह पक्की नहीं की है. बेली ने कहा, ‘अभी तक प्लेइंग इलेवन तय नहीं हुई है.जाहिर है हमारी 15 सदस्यीय टीम में से 14 खिलाड़ी चौथे राउंड (शेफील्ड शील्ड) में खेलेंगे. अभी भी उससे कुछ जानकारी जुटानी बाकी है.
पैट कमिंस की जगह स्मिथ होंगे कप्तान
वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के बाद से पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण मैदान से दूर चल रहे पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ कप्तानी करेंगे. कमिंस टीम के साथ पर्थ जाएंगे और 4 दिसंबर से ब्रिस्बेन में होने वाले दूसरे डे-नाइट टेस्ट में वापसी कर सकते हैं.
विराट कोहली से पंगा लेने वाला बाहर
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली से उलझने वाले युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास की छुट्टी हो गई है. साल 2024 में हुए बॉक्सिंग-डे टेस्ट के दौरान कोहली को उनके विवादास्पद धक्के के लिए 20% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया था.
ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड और ब्यू वेबस्टर.



