भोपालमध्य प्रदेश

तेंदूपत्ता संग्राहकों को हर संभव सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही है – वन मंत्री डॉ. शाह

खेती बन रही है लाभ का धंधा – कृषि मंत्री पटेल
तेंदूपत्ता संग्राहकों को साड़ी, छाता, चरण पादुका व पानी की बोतलें वितरित

भोपाल

हरदा जिले के कृषि उपज मंडी टिमरनी में मंगलवार को तेंदूपत्ता संग्राहकों को साड़ी, छाता, चरण पादुका व पानी की बोतलें वितरित की गई। वन मंत्री डॉ. विजय शाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार तेंदूपत्ता संग्राहकों की आय बढ़ाने तथा उन्हें हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के लिये कार्य कर रही है। विगत वर्षों में तेंदूपत्ता संग्राहकों की आय में वृद्धि के साथ-साथ उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं में भी काफी वृद्धि हुई है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा कि सरकार के समग्र प्रयासों से खेती अब लाभ का धंधा बन रही है। क्षेत्रीय विधायक संजय शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह, उपाध्यक्ष दर्शनसिंह गेहलोद, नगर परिषद अध्यक्ष देवेन्द्र भारद्वाज व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर मुकाती सहित अन्य जन-प्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे। वन मंत्री डॉ. शाह और कृषि मंत्री पटेल ने इस अवसर पर विधायक संजय शाह को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी।

कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि सरकार किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिये विभिन्न योजनाएँ बना कर क्रियान्वित कर रही है। विगत वर्षों में किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में किसानों के खाते में 10 हजार रूपये प्रतिवर्ष सरकार ने जमा कराये है। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में 2 हजार रूपये की राशि बढ़ाई गई है। अब दोनों योजनाओं में प्रतिवर्ष किसानों को 12 हजार रूपये मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मूंग की फसल की सिंचाई के लिये तवा नहर परियोजना से भरपूर पानी मिलने से हरदा व आसपास के क्षेत्र में किसानों को काफी लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी फसल का बेहतर मूल्य मिले, इसके लिये फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में भी सरकार ने समय-समय पर वृद्धि की है।

कृषि मंत्री पटेल ने सम्मेलन में 2 करोड़ रूपये लागत से कृषक बहुद्देशीय केन्द्र बनवाने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने टिमरनी विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों में कृषक बहुद्देशीय टीन शेड का निर्माण कराने तथा हरदा, टिमरनी, सिराली व खिरकिया की मंडियों में अग्नि दुर्घटना रोकने के लिये फायर ब्रिगेड स्वीकृत करने की घोषणा भी की।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button