खेल

अभिषेक शर्मा की धमाकेदार छलांग, बने नंबर 1 T20 बल्लेबाज — कोहली और सूर्या की बराबरी

मुंबई 

इंग्लैंड और भारत के खिलाड़ियों ने मैनचेस्टर टेस्ट के रोमांचक ड्रॉ के बाद ICC रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है. वहीं T20I बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में एक नए ख‍िलाड़ी की नंबर 1 बल्लेबाज के तौर पर एंट्री हुई है. अब तक नंबर 1 टी20 बल्लेबाज ट्रेव‍िस हेड थे, जो नंबर 2 पर पहुंच गए हैं. 

अभिषेक शर्मा ने पिछले साल ही इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार एंट्री की थी, जब उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार T20I शतक जड़ा था. हाल ही में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ उनके बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत 24 वर्षीय इस बल्लेबाज ने हेड को पीछे छोड़ते हुए T20I रैंकिंग में नंबर 1 स्थान हासिल कर लिया है. 

हेड ने पिछले साल ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप के दौरान सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़कर नंबर 1 रैंकिंग हासिल की थी और तभी से वह टॉप पर बने हुए थे. लेकिन हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ कैरेबियाई दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की T20 सीरीज से बाहर रहने का फैसला उनके लिए भारी पड़ गया और अभिषेक को इसका फायदा मिल गया. इस तरह अभिषेक T20I रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. 

सूर्यकुमार यादव ने हेड से पहले नंबर 1 रैंकिंग पर कब्जा किया था, जबकि विराट कोहली भारत के पहले पुरुष खिलाड़ी थे, जिन्होंने T20I क्रिकेट में 2014 से 2017 के बीच लंबे समय तक नंबर 1 रैंकिंग बनाए रखी थी. 

इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है. उन्होंने मैनचेस्टर में 150 रन की शानदार पारी खेली थी, जिसकी बदौलत अब वह ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं. 

पंत की टेस्ट रैंकिंग क्या है, यशस्वी फ‍िसले 
भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने भी ICC टेस्ट बल्लेबाजों की टॉप-10 रैंकिंग में अपनी स्थिति मजबूत की है. मैनचेस्टर टेस्ट में चोट के बावजूद अर्धशतक लगाने के चलते वह एक पायदान ऊपर चढ़कर सातवें नंबर पर आ गए हैं.  वहीं, यशस्वी जायसवाल की रैंकिंग में गिरावट आई है. वह तीन पायदान फिसलकर अब आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं. 

जडेजा की रैंकिंग में उछाल… 
भारत के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद शतक लगाने का बड़ा इनाम मिला है. उनकी बैटिंग रैंकिंग अब करियर की सबसे ऊंची हो गई है. जडेजा ने 5 पायदान की छलांग लगाई है और अब वह 29वें नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है. उन्होंने 8 पायदान ऊपर चढ़कर 34वें स्थान पर जगह बना ली है. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button