भोपालमध्य प्रदेश

माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड का 10वीं 12वीं का रिजल्ट घोषित

भोपाल
 माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम बुधवार शाम चार बजे घोषित हुआ। दसवीं का परिणाम 58.10 प्रतिशत तो 12वीं का 64.49 प्रतिशत रहा। इस बार विद्यार्थियों की मेरिट सूची भी जारी की जाएगी। इस वर्ष 10वीं व 12वीं में करीब 17 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं।

विद्यार्थी एमपीबीएसई मोबाइल एप और इन पोर्टल पर जान सकेंगे परीक्षा परिणाम

परीक्षा परिणाम www.mpresults.nic.in, https://mpbse.mponline.gov.in, www.mpbse.nic.in, www.jagranjosh.com, https://www.fastresult.in, www.examresults.net, www.examresults.net/mp पर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा मोबाइल एप पर परिणाम जानने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर एमपीबीएसई या एमपी मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा। नो योर रिजल्ट का चयन करने के बाद अपना अनुक्रमांक तथा आवेदन क्रमांक प्रविष्ट कर परीक्षा परिणाम जान सकेंगे।

 

10वीं में छात्राओं ने मारी बाजी
हाईस्कूल परीक्षा में इस वर्ष 58.10% नियमित परीक्षार्थी तथा 13.26% स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। 54.35% नियमित छात्र एवं 61.88% नियमित छात्राएं परीक्षा में सफल हुई हैं। 8,21,086 नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं। इनमें 3,05,067 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 1,69,863 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में एवं 2145 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल 4,77,075 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं जिनका परीक्षाफल 58.10% रहा है। 100391 परीक्षार्थियों ने पूरक की पात्रता प्राप्त की है। इस वर्ष भी पूर्व वर्ष अनुसार हाईस्कूल परीक्षा में दो विषयों में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता प्रदान की गई है।

10वीं टॉपर की लिस्ट

इस वर्ष नियमित परीक्षार्थियों में छात्राओं ने छात्रों से बाजी मारी है। उत्तीर्ण छात्रों का परीक्षाफल 54.35% तथा उत्तीर्ण छात्राओं का परीक्षाफल 61.88% रहा है। मंडल की वर्ष 2024 हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में सम्मिलित मानसिक विकलांग, नेत्रहीन एवं मूक बधिर छात्रों के परीक्षाफल भी घोषित किए गए। इस श्रेणी में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 41.69% तथा छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 37.86% रहा है। इस प्रकार इस श्रेणी के 40.29% परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं।

बता दें कि हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए इस वर्ष नियमित एवं स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए प्रदेश में कुल 3868 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में इस वर्ष नियमित परीक्षार्थियों के रूप में 821086 परीक्षार्थी तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के रूप में 150413 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा में 65 नकल प्रकरण बने, जो विगत वर्षों में न्यूनतम है।

10वीं में अनुष्का तो 12वीं में जयंत यादव टॉपर
दसवीं कक्षा में नैनपुर मंडला की अनुष्का अग्रवाल ने टॉप किया। उन्होंने 500 में से 495 अंक प्राप्त किए। 12वीं में शाजापुर कालापीपल के जयंत यादव ने टॉप किया है। उन्हें 500 में से 487 अंक प्राप्त किए। हायर सेकेंडरी में 64.4 प्रतिशत बच्चे पास हुए। जबकि हाईस्कूल में 58 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं।

12वीं में 2,92,799 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में
हायर सेकेंडरी परीक्षा में इस वर्ष 64.49% नियमित परीक्षार्थी तथा 22.46% स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। 60.55% नियमित छात्र तथा 68.43% नियमित छात्राएं परीक्षा में सफल हुई हैं। जिनकी संकायवार, अस्थाई प्रावीण्य सूची जारी की गई। प्रावीण्य सूची में कला (मानविकी संकाय) 24 परीक्षार्थी, विज्ञान (गणित) संकाय 45 परीक्षार्थी, विज्ञान (जीवविज्ञान) संकाय 29 परीक्षार्थी, वाणिज्य संकाय 23 परीक्षार्थी, कृषि संकाय 8 परीक्षार्थी, ललितकला + गृहविज्ञान 3 परीक्षार्थी द्वारा प्रदेश स्तर की अस्थाई प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है।

मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 12 के टॉपर (आर्ट्स) 

1जयंत यादव, शाजापुर487/500
2कुलदीप मेवाड़ा, शाजापुर486/500
3निशा भारती, नरसिंहपुर484/500
4चेतना कछवाहा, मंडला483/500
5दिव्या भीलवार, ग्वालियर482/500
6अभिनीष त्रिपाठी, सतना482/500
7मुस्कान कुशराम, मंडला482/500
8शिवम सनोडिया, छिंदवाड़ा 482/500
9प्रियांशी कसेरा, होशंगाबाद481/500
10रोहित कुशवाहा, छतरपुर 480/500
11श्रुति दहिया, जबलपुर 480/500

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button