देश

2024 में 50% हो जाएगा कर्मचारियों-पेंशनरों का महंगाई भत्ता या लागू होगा नया वेतन आयोग?

नईदिल्ली

केन्द्र की मोदी सरकार ने दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों पेंशनरों को महंगाई भत्ते, दिवाली बोनस और 3 महीने के एरियर का तोहफा दिया है। जुलाई 2023 के लिए डीए में 4 फीसदी की वृद्धि की गई है, जिसके बाद डीए 42% से बढ़कर 46% पर पहुंच गया है। वही अब अगला महंगाई भत्ता 2024 में रिवाइज किया जाएगा, हालांकि अगली बार कितनी वृद्धि होगी, यह AICPI इंडेक्स के छमाही आंकड़ों पर निर्भर करेगा।लेकिन अबतक के आए AICPI इंडेक्स के आंकड़ों से संभावना जताई जा रही है कि नए साल में डीए 50% से पार हो सकता है।

2024 में फिर कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता

दरअसल, केन्द्र सरकार द्वारा साल में दो बार जनवरी और जुलाई में केन्द्रीय कर्मचारियों-पेंशनरों के DA/DR की दरों में संशोधन किया जाता है, जो की AICPI इंडेक्स के छमाही के आंकड़ों पर निर्भर करता है। 2023 के लिए नई दरों का ऐलान कर दिया गया है और अब अगला डीए साल 2024 में रिवाइज किया जाएगा, जो जुलाई से दिसंबर 2023 के AICPI इंडेक्स के आंकड़ों पर निर्भर करेगा। अबतक जुलाई अगस्त के AICPI इंडेक्स के नंबर जारी हो चुके हैं , जिसमें इंडेक्स 139.2 प्वाइंट पर पहुंच गया है और डीए का स्कोर 47.98 फीसदी है। सितंबर में ये आंकड़ा 48.50 फीसदी को क्रॉस कर सकता है। अभी सितंबर, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के आंकड़े जारी होने बाकी है,  जिससे तय होगा कि जनवरी 2024 में कितना DA बढ़ेगा।हालांकि अंतिम फैसला केन्द्र सरकार द्वारा ही लिया जाएगा।

अगर डीए 50% हुआ तो क्या होगा?

अगर अगले साल जनवरी 2024 के लिए डीए की दरों में 4% से 5% तक की वृद्धि होती है तो महंगाई भत्ता 50% पर पहुंच जाएगा, ऐसे में कर्मियों की सैलरी रिवाइज होगी क्योंकि केन्द्र सरकार ने सातवें वेतन आयोग का गठन के साथ ही महंगाई भत्ते के रिविजन के नियमों को तय किया था कि डीए 50% होने पर शून्य हो जाएगा, 50% डीए को मौजूदा बेसिक सैलरी में जोड़कर दिया जाएगा और डीए की गणना शून्य से शुरू होगी।वही कई तरह के भत्तों में भी 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो जाएगी।

7वाँ वेतन आयोग 2013 में गठित हुआ था, जबकि इसकी सिफ़ारिशें 2016 में लागू हुई थी, ऐसे मे कयास लगाए जा रहे है कि अगर डीए 50% पहुंचता है तो शून्य हो जाएगा और केन्द्र सरकार को नए वेतन आयोग (8th pay commission) का गठन करना होगा या फिर सैलरी बढ़ाने को लेकर कोई नया नियम लाना होगा। चुंकी अबतक हर 10 सालों में नए वेतन आयोग का गठन होता आया है, ऐसे में सरकार को 2024 में नए वेतन आयोग पर विचार करना पड़ सकता है, हालांकि अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है।

कैसे होती है महंगाई भत्ते की गणना

  • केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए डीए इस आधार पर कैलकुलेट होता है- {पिछले 12 महीनों का औसत ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स ( बेस ईयर-2001=100-115.76/115.76}X100. सेंट्रल पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों के लिए फॉर्मूला इस तरह है- { 3 महीनों का ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स का औसत ( बेस ईयर-2001=100-126.33/126.33}X100।
  • दूसरे शब्दों में कहें तो महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन डीए का मौजूदा रेट और बेसिक सैलरी में गुणा के आधार पर महंगाई भत्ते की रकम निकाली जाती है। उदाहरण के तौर पर यदि आपकी बेसिक सैलरी 18 हजार रुपये है और डीए 46 फीसदी है तो आपका डीए फाॅर्मूला (45 x 29200) / 100 होगा।इसी तरह पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत को भी कैलकुलेट किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button