
रायपुर
छत्तीसगढ़ की उभरती कबड्डी स्टार संजू देवी ने बांग्लादेश में 17 से 24 नवंबर 2025 तक आयोजित 2nd Women Kabaddi World Cup में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को स्वर्ण पदक दिलाया. इसी उपलब्धि के बाद आज उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने उनके साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य में खुशी और गर्व व्यक्त किया.
डीसीएम अरुण साव ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर बेटियों की कामयाबी पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है. उन्होंने कहा कि संजू का खेल प्रदर्शन हजारों युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करेगा. साव ने कहा-“सरकार खेल सुविधाओं को मजबूत करने और ग्रामीण क्षेत्रों से नई प्रतिभाओं को सामने लाने पर निरंतर काम कर रही है. आने वाले सालों में छत्तीसगढ़ खेलों का बड़ा हब बनने जा रहा है.”
अकादमी ट्रेनिंग से वर्ल्ड कप तक का सफर
डीसीएम ने बताया कि बहतराई (बिलासपुर) में 2023 से हॉकी, तीरंदाजी, एथलेटिक्स और बालिका कबड्डी की आवासीय अकादमियां संचालित हो रही हैं, जहाँ सैकड़ों खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं. जुलाई 2023 में शुरू हुई बालिका कबड्डी अकादमी में संजू देवी को उसी वर्ष प्रवेश दिया गया था. महज दो वर्षों में उन्होंने इंटर-यूनिवर्सिटी, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया.
जनवरी 2025 में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में सफल प्रदर्शन के आधार पर संजू का चयन भारतीय टीम में हुआ. वर्ल्ड कप में उन्होंने थाईलैंड, बांग्लादेश, जर्मनी और युगांडा को हराकर टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया. सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने ईरान को मात दी, और फाइनल में संजू ने चीनी ताइपे को हराने में अहम भूमिका निभाई. इस मुकाबले में उन्होंने अकेले 16 अंक अर्जित किए. टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर उन्हें Most Valuable Player चुना गया और 1,500 डॉलर की पुरस्कार राशि प्रदान की गई.
संजू जैसी बेटियां प्रदेश का भविष्य बदलेंगी : डिप्टी सीएम साव
साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की बेटियों में अपार प्रतिभा है और सरकार हर कदम पर उनका समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है.
अगला लक्ष्य एशियन गेम्स में स्वर्ण : संजू देवी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजू देवी ने कहा कि अकादमी, प्रशिक्षकों और सरकार से मिले लगातार समर्थन के कारण ही वह विश्व मंच पर खेल सकीं. उन्होंने कहा-“अब मेरा लक्ष्य है कि भारत के लिए और ज्यादा स्वर्ण पदक जीतूं. अगला फोकस एशियन गेम्स पर है.”
वहीं उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि बहुत जल्द ही उत्कृष्ठ खिलाड़ी सम्मान की घोषणा की जाएगी.
डीजीपी-आईजीपी कॉन्फ्रेंस पर डीसीएम साव ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य का विषय है. पीएम मोदी, अमित शाह समेत देशभर के वरिष्ठ अधिकारी रायपुर आएंगे. सरकार की तरफ से सुरक्षा और व्यवस्थाओं की तैयारी पूरी है.
कांग्रेस में विवाद को लेकर उपमुख्यमंत्री साव ने कसा तंज
आज सचिन पायलट, पीसीसी चीफ और चरणदास महंत की मौजूदगी में कांग्रेस ने SIR के विरोध में प्रेस कांफ्रेस की. इस दौरान कांग्रेस नेताओं में विवाद की स्थिति देखने को मिली. इस मामले में डिप्टी सीएम साव ने कहा कि कांग्रेस में आपसी झगड़े सालों से जारी है. छत्तीसगढ़ में भी 5 साल तक मुख्यमंत्री पद को लेकर लड़ते रहे. आज कर्नाटक की जनता उनके झगड़े से परेशान हो चुकी है. छत्तीसगढ़ की जनता ने भी इनका खामियाजा भुगता. कांग्रेस के झगड़े अभी भी खत्म नहीं हो रहे हैं. जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी.



