दिग्गज बल्लेबाज पुजारा के साले ने की खुदकुशी, पूर्व मंगेतर के गंभीर आरोपों से बढ़ा विवाद

नई दिल्ली
भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है। पुजारा के साले जीत रसिखभाई पाबरी ने आत्महत्या कर ली है। वह बुधवार को राजकोट स्थित अपने घर पर मृत पाए गए। मालवीयनगर पुलिस की एक टीम पाबरी प्राइवेट अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उसका शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और कानूनी प्रक्रियाएं चल रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, जीत काफी समय से मानसिक तनाव और डिप्रेशन से जूझ रहे थे। पाबरी की पूर्व मंगेतर ने उनके खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई थी।
पूर्व मंगेतर ने 26 नवंबर 2024 को जीत पाबरी के खिलाफ मालवीय नगर पुलिस स्टेशन में बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई थी। पाबरी ने ठीक एक साल बाद 26 नवंबर 2025 को आत्महत्या की। पूर्व मंगेतर ने आरोप लगाया कि पाबरी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। शिकायत में आगे कहा गया कि रेप के बाद सगाई तोड़ दी गई थी। तारीखों के एक जैसा होने से यह सवाल उठ रहा है कि क्या मौजूदा लीगल प्रेशर की वजह से पाबरी की मानसिक हालत बिगड़ी।
20 सालों से राजकोट में ससुराल वाले
पुजारा के ससुराल वाले मूल रूप से जामजोधपुर के रहने वाले हैं लेकिन पिछले 20 सालों से राजकोट में रह रहे हैं। परिवार की एक कॉटन जिनिंग फैक्ट्री है। पुजारा की पत्नी का नाम पूजा है। पूजा का एक छोटा भाई और एक छोटी बहन है। उनका जन्म गोंडल में हुआ था। उन्होंने अबू के सोफिया स्कूल से 10वीं क्लास तक पढ़ाई की जबकि अहमदाबाद में 11 और 12 क्लास पूरी की। पूजा ने बॉम्बे से मास्टर डिग्री ली। उन्होंने पुजारा से मिलने से पहले एक साल तक एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम किया। पुजारा ने फरवरी 2013 में राजकोट में एक पारंपरिक समारोह में पूजा से शादी की।
पुजारा ने अगस्त में लिया रिटायरमेंट
37 वर्षीय पुजारा ने इस साल अगस्त में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया। उन्होंने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेले और 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2023 में खेला था। पुजारा ने भारत की ओर से वनडे मुकाबले भी खेले, जिसमें सिर्फ 51 रन जुटाए। वह भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में आठवें स्थान पर हैं। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 21301 रन भी बनाए हैं।



