दो शादियों के बाद धर्मेंद्र बने बड़े परिवार के सिरमौर, 13 नाती-पोते करते हैं आंगन रौशन

मुंबई
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का आज सोमवार को निधन हो गया है। उनके परिवार के लोग और उनके करीबी सदमे में हैं। ऐसे में धर्मेंद्र के फैंस उनके परिवार के बारे में जानना चाहते हैं। धर्मेंद्र का परिवार बॉलीवुड के सबसे बड़े परिवारों में से एक है। उन्होंने दो शादियां की थीं और उनके कुल छह बच्चे हैं।
धर्मेंद्र की पहली शादी
मशहूर एक्टर धर्मेंद्र ने दो शादियां की थी। 19 साल की उम्र में उन्होंने 1954 में प्रकाश कौर के साथ पहली शादी की थी। तब धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत नहीं की थी। प्रकाश कौर से धर्मेंद्र के 2 बेटे और 2 बेटियां हुईं। यानी वह चार बच्चों के पिता बन गए।
पहली पत्नी से धर्मेंद्र के बच्चे
एक्टर धर्मेंद्र के इन चारों बच्चों के नाम सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता देओल और अजीता देओल है। सनी देओल और बॉबी देओल बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता हैं। उनकी दोनों बहनें विजेता देओल और अजीता देओल लाइमलाइट से दूर रहती हैं। धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी के बच्चे सेटल हैं।
धर्मेंद्र की दूसरी शादी
धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर से तलाक लिए बिना 1980 में अभिनेत्री हेमा मालिनी से शादी कर ली थी। हेमा मालिनी उनसे 13 साल छोटी हैं। एक्ट्रेस के साथ सात फेरे लेने के बाद कपल की दो बेटियां हुईं। इन दोनों के नाम एशा देओल और अहाना देओल है।
सनी देओल का परिवार
धर्मेंद्र के बच्चों ने अपना-अपना घर बसा लिया है। सबसे बड़े बेटे सनी देओल की पत्नी पूजा हैं। वह लाइमलाइट से दूर हैं। दोनों से दो बेटे करण और राजवीर हैं। उम्मीद है कि वह बॉलीवुड में अपने करियर की जल्द शुरुआत करेंगे।
बॉबी देओल का परिवार
धर्मेंद्र के दूसरे बेटे बॉबी देओल हैं। उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त तान्या आहूजा के साथ शादी की है। उनके दो बच्चे हैं। उनके नाम आर्यमन और धरम है।
विजेता और अजीता
धर्मेंद्र की दो बेटियां विजेता और अजीता अक्सर फैमिली फंक्शन में नजर आती हैं। शादी के बाद से दोनों बहनें विदेश में रहती हैं। दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। विजेता और अजीता दोनों ही बहनों के दो-दो बच्चे हैं।
एशा देओल
हेमा मालिनी से धर्मेंद्र की दो बेटियां हैं। पहली बेटी एशा देओल हैं। उन्होंने बॉलीवुड में भी काम किया है। एक्ट्रेस ने कारोबारी भरत तख्तानी के साथ 2012 में शादी की थी। अब दोनों का तलाक हो चुका है। एशा देओल की दो बेटियां हैं राध्या और मिराया।
अहाना देओल
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की सबसे छोटी बेटी अहाना देओल हैं। उनकी शादी बिजनेसमैन वैभव वोहरा के साथ हुई है। उनके तीन बच्चे हैं।



