देश

गैंगस्टर अनमोल विश्नोई अमेरिका से भारत लाया गया, दिल्ली एयरपोर्ट से सीधे कोर्ट में पेशी

 नई दिल्ली
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई और NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल अनमोल बिश्नोई आखिरकार भारत लौट आया है. अमेरिका से डिपोर्ट किए गए अनमोल को बुधवार सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया. एयरपोर्ट पर लैंड होते ही NIA की टीम ने उसे हिरासत में ले लिया, जहां से उसे सीधे पटिलाया हाउस कोर्ट ले जाया जाएगा. अनमोल पर बाबा सिद्दीकी हत्याकांड, सिद्धू मूसे वाला मर्डर और सलमान खान के घर पर फायरिंग जैसे कई हाई-प्रोफाइल केसों में आरोप हैं.

बता दें कि अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट ने मंगलवार (18 नवंबर 2025) को अनमोल बिश्नोई को डिपोर्ट किया है.

एयरपोर्ट पर NIA की टीम ने अनमोल को हिरासत में ले लिया. सूत्रों के अनुसार, पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के बाद NIA उसकी कस्टडी लेगी. उसके खिलाफ 18 से ज्यादा केस दर्ज हैं, जिनमें हथियारों की आपूर्ति और लॉजिस्टिक सपोर्ट का आरोप हैं. NIA अधिकारी ने कहा, 'अनमोल लॉरेंस बिश्नोई का मुख्य ओवरसीज हैंडलर था. वह एक्सटॉर्शन, थ्रेट्स और असाइनमेंट्स को एन्क्रिप्टेड चैनलों से कंट्रोल करता था. अब उसकी कस्टडी में कई राज खुलेंगे.'

अनमोल को अमेरिका ने निकाला बाहर

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका ने देश से बाहर निकाल दिया है. सूत्रों के मुताबिक उसे अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया जा रहा है. सेंट्रल एजेसियों और दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के लिए यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. अनमोल बिश्नोई के खिलाफ देश भर के कई राज्यों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

अनमोल पर घोषित था 10 लाख का इनाम

एनआईए ने अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। 2022 में हुई पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में भी अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया था। इसके अलावा, एनसीपी नेता नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने बताया कि उन्हें एक ईमेल मिला था जिसमें बताया गया कि अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से "निकाल" दिया गया।
कैसे दिया था बाबा सिद्दीकी मर्डर को अंजाम?

जान लें कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी को 12 अक्टूबर, 2024 की रात को उनके बेटे जीशान के बांद्रा वाले दफ्तर के सामने मार दिया गया था। बाइक सवार बदमाशों ने बाबा सिद्दीकी को गोली मार दी थी। इस हत्याकांड में अनमोल के बड़े भाई लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से जुड़े कई लोगों को अरेस्ट किया गया था।

कौन है अनमोल बिश्नोई?

    अनमोल बिश्नोई गैंगस्टर लॉरेंस का छोटा भाई है.
    अमेरिका में बैठकर वह भारत में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था.
    .अनमोल के खिलाफ 18 मामले दर्ज हैं, जिनमें मूसेवाला की हत्या के लिए हथियार और रसद मुहैया कराना भी शामिल है.
    मुंबई के बांद्रा में सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी की ज़िम्मेदारी अनमोल बिश्नोई ने ली थी
    बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर, 2024 को उनके बेटे के दफ्तर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, अनमोल उन शूटरों के भबी संपर्क में था.

 अनमोल को भारत लाना लॉरेंस पर बड़ी चोट

बीते सालों में विदेश में पंजाबी सिंगर करन औजला के साथ एक नाइट पार्टी में अनमोल बिश्नोई भी नजर आया था. 2024 में उसे अमेरिका में हिरासत में भी ले लिया गया था. जानकारी के मुताबिक, तब से ही अनमोल अमेरिका की पुलिस और एजेसियों की कस्टडी मे था. अनमोल बिश्नोई के भारत डिपोर्ट होने के बहुत बड़े मायने हैं. क्योंकि अनमोल बिश्नोई गुजरात की साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई का सगा भाई है. लॉरेश गैंग के हर ऑपरेशन का ज़िम्मा भी अनमोल पर हुआ करता था. उसको भारत वापस लाया जाना लॉरेंस के लिए बड़ी चोट से कम नहीं है.
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मास्टरमाइंड है अनमोल

 भारत सरकार लंबे समय से अमेरिका से अनमोल के प्रत्यर्पण की कोशिश में लगी हुई थी. अब जाकर उसे कामयाबी हाथ लगी है. अनमोल न सिर्फ बाबा सिद्धीकी हत्या मामले का साजिशकर्ता है, बल्कि अप्रैल में एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग और 12 अक्टूबर को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी उसका अहम रोल रहा है.

एनआईए ने तो अनमोल को मोस्ट वांटेड बताते हुए उस पर 10 लाख रुपये के इनाम घोषित किया हुआ है. वहीं मुंबई पुलिस ने उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी कर रखा है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button