बिज़नेस

PhonePe और OpenAI की साझेदारी, अब बोले और करें आसान पेमेंट

नई दिल्ली

भारत के डिजिटल पेमेंट जगत में बड़ी हलचल मचाने वाली खबर आयी है. फोनपे (PhonePe) ने अब ओपनएआई (OpenAI) के साथ हाथ मिलाया है ताकि भारतीय यूजर्स को ChatGPT AI की ताकत सीधे उनके मोबाइल ऐप में मिल सके. इस साझेदारी के बाद फोनपे यूजर्स न सिर्फ AI चैट असिस्टेंट का अनुभव ले पाएंगे, बल्कि अपने रोजमर्रा के कामों को और आसान बना सकेंगे.

अब फोनपे ऐप में मिलेगा ChatGPT ऐक्सेस

फोनपे की नयी पहल के तहत अब फोनपे कंज्यूमर ऐप और फोनपे फॉर बिजनेस ऐप, दोनों में ही ChatGPT आधारित सुविधाएं जोड़ी जा रही हैं. यानी, यूजर्स बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के सीधे फोनपे के अंदर ही AI चैट सपोर्ट, सवाल-जवाब और स्मार्ट सिफारिशें पा सकेंगे.

ओपनएआई: भारत में एआई को और सुलभ बनाने की दिशा

ओपनएआई के इंटरनेशनल स्ट्रेटेजी डायरेक्टर ओलिवर जे ने कहा कि फोनपे के साथ ये साझेदारी भारत में AI एक्सेसिबिलिटी बढ़ाने का एक बड़ा कदम है. उन्होंने कहा, भारत इनोवेशन का केंद्र है और फोनपे के पास यहां के यूजर्स की गहरी समझ है, यही इसे हमारा परफेक्ट पार्टनर बनाता है.

लाखों यूजर्स को मिलेगा स्मार्ट अनुभव

फोनपे के करोड़ों यूजर्स अब ChatGPT जैसी उन्नत आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) सेवाओं से लैस होंगे. इससे न सिर्फ उनका पेमेंट अनुभव सुधरेगा, बल्कि वे अपने दैनिक कार्यों के लिए AI असिस्टेंस का उपयोग भी कर सकेंगे, जैसे इनवॉइस जेनरेट करना, बिजनेस रिकमेंडेशन लेना या क्विक रिप्लाई तैयार करना.
भारत में एआई का नया अध्याय

यह गठजोड़ भारत में AI टेक्नोलॉजी के लोकतंत्रीकरण की दिशा में अहम पड़ाव है. फोनपे जैसी फिनटेक कंपनी के माध्यम से अब ChatGPT जैसी विश्वस्तरीय तकनीक आम यूजर्स तक पहुंचने लगी है, जिससे भारत में डिजिटल इनोवेशन की रफ्तार और तेज होने की उम्मीद है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button