ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएगा मनस्विनी कला केंद्र

मनीष शंकर सेवा फाउंडेशन ने निमसाडिया में स्थापित किया केंद्र
सतना
मनीष शंकर शर्मा सपोर्ट फ़ाउंडेशन के तत्वावधान में निमसाडिया ग्राम में “मनस्विनी सिलाई केंद्र आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम” का शुभारंभ किया गया। यह पहल ग्रामीण महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने तथा उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।केंद्र की संकल्पना और संचालन श्रीमती प्रीति शर्मा ने किया । उन्होंने बताया कि सिलाई, ब्लॉक प्रिंटिंग, पेंटिंग जैसे पारंपरिक कौशलों के प्रशिक्षण के माध्यम से ग्रामीण महिलाएं स्वरोजगार के अवसर प्राप्त कर सकेंगी। इससे न केवल वे अपने परिवार की आय में योगदान दे पाएंगी, बल्कि आत्मसम्मान और आत्मविश्वास के साथ जीवन यापन भी कर सकेंगी।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती लता शर्मा, श्रीमती मंडवी शर्मा और श्रीमती कल्पना शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर अतिथियों ने फ़ाउंडेशन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “ऐसे केंद्र ग्रामीण महिलाओं के जीवन में नई दिशा और संभावनाएं लेकर आएंगे।
यह रहीं मौजूद
कार्यक्रम में विशेष रूप से श्रीमती आरती शर्मा, श्रीमती रेनू नायक, श्रीमती आरती अग्रवाल, श्रीमती स्वाति रजोऱिया, श्रीमती श्वेता शर्मा और श्रीमती शिवानी शर्मा उपस्थित रहीं। सभी अतिथियों ने महिलाओं से संवाद करते हुए उनके उत्साह और सीखने की लगन की प्रशंसा की। फ़ाउंडेशन की टीम ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद महिलाओं को अपने बनाए उत्पादों की बिक्री में भी सहयोग दिया जाएगा, जिससे वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें।
महिलाओं की प्रगति से राष्ट्र की उन्नति: श्रीमती प्रीति शर्मा
फाउंडेशन की श्रीमती प्रीति शर्मा ने कहा कि महिलाओं की प्रगति ही समाज की असली शक्ति है। जब एक महिला सशक्त होती है, तो पूरा परिवार, समाज और राष्ट्र प्रगति करता है। मनीष शंकर शर्मा सपोर्ट फ़ाउंडेशन, जो दिवंगत मनीष शंकर शर्मा (IPS) की स्मृति में स्थापित है, शिक्षा, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता जैसे क्षेत्रों में निरंतर कार्य कर रहा है। “मनस्विनी कला केंद्र” उसी दिशा में एक और प्रेरक कदम है। जहाँ हर महिला अपनी प्रतिभा से एक नई पहचान गढ़ सकेगी।



