बाराबंकी सड़क हादसा: 8 की मौत, 2 घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ा

बाराबंकी
यूपी के बाराबंकी जिले में देवा-फतेहपुर मार्ग पर सोमवार देर रात बिशुनपुर कस्बे के पास कल्याणी नदी पुल पर हुए भीषण सड़क हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़कर आठ हो गया है. मंगलवार सुबह लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान दो गंभीर घायलों ने भी दम तोड़ दिया. सोमवार रात हुए इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ट्रक और कार की भीषण टक्कर
जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर रात तेज रफ्तार ट्रक और बिना नंबर की अर्टिगा कार की कल्याणी नदी पुल पर आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि अर्टिगा कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई. राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से दो को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया था. दोनों ने मंगलवार सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
गंगा स्नान से लौट रहे थे कार सवार
मृतकों में ड्राइवर श्रीकांत शुक्ला, बालाजी, प्रदीप सोनी, उनकी पत्नी माधुरी सोनी, पुत्र नितिन और नैमिष निवासी फतेहपुर कस्बा शामिल हैं. जबकि इंद्र कुमार और विष्णु शुक्ला ने लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में दम तोड़ा. सभी लोग कानपुर के बिठूर में गंगा स्नान कर लौट रहे थे. वहीं हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में मातम पसर गया.
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी की. एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार हादसे की मुख्य वजह प्रतीत हो रही है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार यादव ने बताया कि सभी शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा जाएगा.



