कुलदीप यादव का जादू चला, वेस्टइंडीज की पारी बिखरी, टीम इंडिया की शानदार वापसी

नई दिल्ली
इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जारी है। जॉन कैम्पबेल के बाद शे होप ने शतक जड़ दिया है। उनके बल्ले से 8 साल बाद शतक निकला है। इसी के साथ वेस्टइंडीज ने भारत पर लीड भी हासिल कर ली है। चौथे दिन का पहला सेशन वेस्टइंडीज के नाम रहा। यह इस सीरीज का पहला सेशन है जो वेस्टइंडीज ने जीता है। दिन के पहले घंटे में ही जॉन कैम्पबेल ने शतक जड़ा। वह 23 साल बाद भारत में शतक जड़ने वाले वेस्टइंडीज के पहले ओपनर बने। यह उनके करियर का भी पहला शतक है। इस सेशन में वेस्टइंडीज ने एक ही विकेट गंवाया।
वेस्टइंडीज का स्कोर 300 के पार
ग्रीव्स ने मोहम्मद सिराज को चौका लगा वेस्टइंडीज का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया है। वेस्टइंडीज क्या यहां से 400 तक पहुंच पाएगा? उनकी बैटिंग को देख यह काम थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है।
कुलदीप यादव का कहर
कुलदीप यादव ने पीयर को अपने जाल में फंसा वेस्टइंडीज को 7वां झटका दे दिया है। वेस्टइंडीज की टीम अब लड़खड़ाती हुई दिख रही है। उनके पास अभी 28 रनों की ही बढ़त है।