IBC24 का ‘स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप’ समारोह, प्रदेश की मेधावी बेटियां हुईं सम्मानित

भोपाल। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित समाचार चैनल IBC24 न केवल खबरों में अग्रणी है, बल्कि सामाजिक सरोकारों को भी पूरी जिम्मेदारी से निभाता आ रहा है। इन्हीं प्रयासों के तहत चैनल द्वारा समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करने के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इन्हीं में से एक है ‘स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप’ कार्यक्रम, जिसका उद्देश्य प्रदेश के होनहार छात्रों—विशेषकर बेटियों—को प्रोत्साहन और आर्थिक सहयोग प्रदान करना है।
इस वर्ष भी मध्यप्रदेश में ‘स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत प्रदेश की 12वीं बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपर बेटी को 1 लाख रुपये की स्कॉलरशिप राशि और उसके स्कूल को 1 लाख रुपये की राशि दी गई। इसके अलावा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपये की स्कॉलरशिप प्रदान की गई।
11 अगस्त को भोपाल स्थित कोर्टयाड बाय मैरियट होटल में कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, गोयल ग्रुप के चेयरमैन सुरेश गोयल, प्रदेश सरकार के मंत्रीगण, गणमान्य नागरिक तथा सम्मान के लिए चयनित छात्राएं अपने परिजनों के साथ उपस्थित रहे। इस दौरान मैहर/सतना जिले की स्टेट टॉपर प्रियल द्विवेदी को एक लाख रुपए प्रदान किये गए।प्रियल पीएमश्री विद्यालय अमरपाटन की छात्रा है इसके अलावा जिला मेरिट में स्थान बनाने वाली छात्रा दीपिका सिंह को 50 हजार रुपये दिए गए।
IBC24 के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बेटियों का हौसला बढ़ाना और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है।



