विदेश

चीन के हेबेई में भारी बारिश से अबतक 29 लोगों की मौत

शिजियाझुआंग
चीन के हेबेई प्रांत में हाल ही में हुई भारी बारिश से कम से कम 29 लोगो की मौत हो चुकी है जबकि 16 लोग लापता हैं तथा इससे प्रांत में परिवहन, बिजली, संचार और पानी की सुविधाओं सहित बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान पहुंचा है।
 सुबह यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा गया कि मूसलाधार बारिश और भीषण बाढ़ ने हेबेई प्रांत के 110 काउंटी, शहरों और जिलों में कहर बरपाया है।

उन्होंने बताया कि आपदाग्रस्त क्षेत्रों में परिवहन, बिजली, संचार और पानी सहित बुनियादी ढांचे को नुकसान हुआ। उन्होंने बताया कि प्रांत को 95.81 अरब युआन का प्रत्यक्ष आर्थिक नुकसान हुआ है और इसको लेकर अभी आकलन और सत्यापन जारी है।
उन्होंने बताया कि  तक बाढ़ ने करीब 30 लाख से अधिक लोगों को प्रभावित किया था। कुल 319,700 हेक्टेयर फसल प्रभावित हुई है जबकि 131,500 हेक्टेयर फसल नष्ट हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि आवासीय क्षेत्रों को भी नुकसान पहुंचा है और 40,900 घर ढह गए, जबकि 155,500 घरों का अधिकतर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बालबाड़ी (किंडरगार्टन) सहित कुल 1,150 प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों को नुकसान पहुंचा है।

 

हवाई के जंगलों में लगी आग में मरने वालों की संख्या 53 हुई

लॉस एंजेलिस
 अमेरिका के हवाई में माउई द्वीप के जंगलों में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है।
गुरूवार को माउई काउंटी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा, “दमकलकर्मियों का आग बुझाने का प्रयास जारी हैं, लाहिना में सक्रिय आग के बीच आज 17 अतिरिक्त मौतों की पुष्टि हुई है। इसी के साथ ही आग से मरने वालों की संख्या 53 हो गई है।”

इससे पहले दिन में आग से मरने वालों की संख्या 36 बतायी गई थी। ऐसा माना जा रहा है डोरा तूफान की तेज हवाओं के कारण जंगल में भीषण फैली है जिससे माउई द्वीप पर एक पर्यटक स्थल लाहिना का कुछ हिस्सा नष्ट हो गया है। अधिकारियों ने मृतकों की संख्या बढ़ाने की आशंका जतायी है।

काउंटी के अधिकारियों ने पूर्व में जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि आग से लाहिना शहर में बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि जंगल की आग पर आज सुबह 80 प्रतिशत काबू पा लिया गया है। दमकल विभाग ने लाहिना और पुलेहु और अपकंट्री माउई में आग पर काबू पाने जानकारी दी है।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरूवार सुबह हवाई के जंगलों में लगी आग को आपदा घोषित किया है।
हवाई के गवर्नर जोश ग्रीन नुकसान का सर्वेक्षण करने के लिए माउई में हैं। लाहिना में घटनास्थल पर एक वीडियो भाषण में ग्रीन ने कहा कि ‘एक हजार से अधिक इमारतें’ नष्ट होने की संभावना है।

नवाज शरीफ अगले महीने पाकिस्तान लौटेंगे : शहबाज शरीफ

इस्लामाबाद
पाकिस्तान के निवर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि उनके भाई एवं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपने लंबित अदालती मामलों का सामना करने और आम चुनाव को लेकर पार्टी के अभियान का नेतृत्व करने के लिए अगले महीने पाकिस्तान लौटेंगे।

नवाज शरीफ (73) नवंबर 2019 से ब्रिटेन में स्व-निर्वासन में रह रहे हैं। उन्हें 2018 में अल-अजीजिया मिल्स और एवेनफील्ड भ्रष्टाचार मामलों में दोषी ठहराया गया था।

वह अल-अजीजिया मिल्स मामले में लाहौर की कोट लखपत जेल में सात साल की सजा काट रहे थे, इसी दौरान उन्हें 2019 में ''चिकित्सा आधार'' पर लंदन जाने की अनुमति दी गई थी।

बृहस्पतिवार को 'जियो न्यूज' के साथ एक साक्षात्कार में 71 वर्षीय शहबाज शरीफ ने कहा कि देश में कार्यवाहक सरकार के कार्यभार संभालते ही वह अपने बड़े भाई नवाज शरीफ से मिलने लंदन जाएंगे।

शहबाज शरीफ ने दोहराया कि अगर पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) इस साल के अंत में होने वाले चुनाव में जीत हासिल करती है तो उनके बड़े भाई चौथी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनेंगे।

उनका यह बयान ऐसे वक्त आया है जब निर्धारित अवधि से तीन दिन पहले बुधवार को नेशनल असेंबली को भंग किए जाने के साथ कार्यवाहक सरकार की नियुक्ति की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई।

नवाज शरीफ की वापसी की सटीक तारीख बताए बिना शहबाज शरीफ ने कहा, ''नवाज शरीफ अगले महीने पाकिस्तान वापस आएंगे और कानून का सामना करेंगे और चुनाव अभियान का नेतृत्व करेंगे।''

संपत्ति छुपाने के आरोप में 2016 में उच्चतम न्यायालय द्वारा आजीवन अयोग्य ठहराए जाने के बाद नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री पद छोड़ दिया था। दोषसिद्धि के विरुद्ध उनकी अपीलें वर्तमान में संबंधित अदालतों में लंबित हैं।

शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान पर कटाक्ष करते हुए कहा, ''वह (नवाज शरीफ) न तो टोपी पहनेंगे और न ही बाल्टी पहनेंगे।'' इमरान खान अदालत में सुनवाई के लिए बुलेटप्रूफ हेलमेट पहनते हैं।

खान (70) को 2018 से 2022 तक प्रधानमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान अवैध रूप से सरकारी उपहार बेचने के लिए तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में शनिवार को इस्लामाबाद की निचली अदालत द्वारा तीन साल की की सजा सुनाई गई थी। बाद में पंजाब पुलिस ने उन्हें लाहौर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया था।

खान वर्तमान में अटक जेल में बंद हैं। उन्होंने मंगलवार को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) में अपने वकीलों के माध्यम से एक याचिका दायर करके मामले में अपनी दोषसिद्धि और तीन साल की जेल की सजा के खिलाफ अपील की।

पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने उम्मीद जताई कि उनकी पार्टी अगला आम चुनाव जीतेगी और वह नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार के तहत पार्टी के एक कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगे।

नेशनल असेंबली के शीघ्र भंग होने से पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) को 60 दिनों के बजाय 90 दिनों के भीतर देश में आम चुनाव कराने की अनुमति मिल जाएगी, जो संसद का कार्यकाल पूरा होने के लिए निर्धारित समय है।

चुनाव में कुछ महीनों की देरी होने हो सकती है क्योंकि नए जनगणना परिणामों को मंजूरी दे दी गई है, जिससे चुनाव से पहले परिसीमन करना एक संवैधानिक दायित्व बन गया है।

ईसीपी 120 दिनों के भीतर परिसीमन करने और फिर चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए बाध्य है। कार्यवाहक प्रधानमंत्री की नियुक्ति तक शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन करते रहेंगे।

अंतरिम प्रधानमंत्री के नाम पर विचार-विमर्श के लिए विपक्षी नेता राजा रियाज के साथ अपनी बैठक के बारे में शहबाज़ शरीफ ने कहा, ''उम्मीद है कि तीन दिन से पहले कार्यवाहक प्रधानमंत्री के नाम पर सहमति बन जाएगी।''

संविधान के तहत प्रधानमंत्री और विपक्षी नेता के पास कार्यवाहक प्रधानमंत्री के नाम को अंतिम रूप देने के लिए तीन दिन का समय होता है। बृहस्पतिवार को विमर्श के पहले दौर में उनके बीच अंतरिम प्रधानमंत्री के नाम पर आम सहमति नहीं बन पायी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button