बड़वानी की सपेरा बस्ती के 16 रहवासियों को मिले जमीन के पट्टे
मुख्यमंत्री चौहान की घोषणा की गई पूरी
भोपाल
बड़वानी की सपेरा बस्ती के 16 रहवासियों को आवासीय भूमि के पट्टे दे दिये गये हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 16 जुलाई 2023 को बड़वानी प्रवास पर वर्षों से बस्ती में रह रहे लोगों को परीक्षण के बाद धारणाधिकार योजना के तहत पट्टें देने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान सपेरा बस्ती के 16 रहवासियों ने वर्षों से आवासीय भूमि पर रहने के बाद भी आवासीय पट्टे न मिलने की समस्या बताई थी। इसके बाद कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने परीक्षण कराया। परीक्षण के बाद सपेरा बस्ती के 16 परिवारों को आवासीय जमीन के पट्टे देने का निर्णय लिया गया।
पशुपालन मंत्री की उपस्थिति में दिये गये आवासीय पट्टे
पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल की उपस्थिति में 16 हितग्राहियों को धारणाधिकार योजना में आवासीय पट्टे वितरित किये गये। पशुपालन मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभ पहुँचाने के सिद्धांत पर कार्य कर रही है। उसी के अनुरूप आज इन परिवारों को आवासीय पट्टे वितरित किये जा रहे हैं। बड़वानी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी निक्कु चौहान भी मौजूद थी। पशुपालन मंत्री ने पात्र हितग्राहियों को आवासीय पट्टे वितरित किये। इस मौके पर स्थानीय जन-प्रतिनिधि भी मौजूद थे।