उत्तर प्रदेशराज्य

संभल बवाल में विदेशी हथियार मुहैया कराने वाला शारिक साटा का गुर्गा गुलाम गिरफ्तार

संभल

संभल हुई हिंसा के मामले में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस की गिरफ्त में आए शारिक शाटा गिरोह के सदस्य दीपासराय निवासी गुलाम ने बड़ा खुलासा किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि शारिक साटा की साजिश थी कि जामा मस्जिद का सर्वे नहीं होने देना है।

बताया कि सर्वे के दौरान बवाल में शारिक शाटा गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ उसने भी गोली चलाई थी। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस पूछताछ में आरोपी गुलाम ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

उसने बताया कि सर्वे के दौरान अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन और उसके साथियों की हत्या करने का प्लान था। जिससे शहर के साथ देश का माहौल पूरी तरह बिगड़ जाए, शहर में कर्फ्यू लग जाए। इसके बाद आपराधिक घटनाओं को आसानी से अंजाम दिया जा सकता है। आरोपी ने यह भी बताया कि बवाल में जो हथियार शारिक शाटा ने भेजे थे। वह हथियार गिरोह के सदस्य मुल्ला अफरोज, वारिस व मोहल्ले के अन्य लोगों को दिए थे।

दरअसल, संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल में विदेशी हथियार चलाने और शारिक शाटा गिरोह के सदस्यों को हथियार मुहैया कराने वाले दीपासराय निवासी गुलाम को बृहस्पतिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से 32 बोर की दो पिस्टल, एक 9 एमएम की देशी पिस्टल, एक तमंचा, और विदेशी समेत अलग-अलग बोर के 15 देसी कारतूस बरामद हुए हैं।

एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बृहस्पतिवार को खुलासे के दौरान बताया कि कोतवाली पुलिस ने आरोपी को रोडवेज बस अड्डे से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि शारिक साटा की साजिश थी कि जामा मस्जिद का सर्वे नहीं होने देना है। बताया कि सर्वे के दौरान बवाल में गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ उसने भी गोली चलाई थी। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी। एसपी ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया है।

 चोरी के वाहन दूसरे राज्यों में बेचने के साथ सप्लाई करता था अवैध हथियार
आरोपी ने पूछताछ में बताया शारिक साटा वाहन चोरी का बड़ा गिरोह चलाता है। गिरोह के सदस्य उसके इशारे पर ही देश में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। जिसके बाद चोरी के वाहनों को दूसरे राज्यों में बेचने की जिम्मेदारी उसकी रहती है।
 
आरोपी ने बताया कि वह देशभर में अवैध हथियारों की सप्लाई भी करता है। यह हथियार शारिक साटा उसको भेजता है। सारिक साटा दुबई में रहकर गिरोह चला रहा है। वह फर्जी पासपोर्ट के माध्यम से दुबई गया है।
 
पूर्व सांसद के इशारे पर विधायक के बेटे पर चला दी थी गोली
बवाल के आरोपी गुलाम ने बताया है कि वर्ष 2014 में उसने पूर्व सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के इशारे पर विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल पर फायरिंग कर दी थी। इस मामले में रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी। आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमला, चोरी, गैंगस्टर, हत्या समेत 20 मुकदमे दर्ज हैं।

 
एसपी ने बताया कि आरोपी ने बताया कि पूर्व में उसको और शारिक साटा को राजनीतिक संरक्षण था, लेकिन सरकार और पुलिस की सख्ती के चलते शारिक साटा विदेश भाग गया और वह भी इधर उधर छिपकर रह रहा था।

आरोपी मोबाइल का डाटा कर चुका है डिलीट
एसपी ने बताया कि गुलाम के पास से मोबाइल जो बरामद किया गया है। उसमें काफी डाटा डिलीट किया गया है। उस डाटा को रिकवर किया जाएगा। जिससे अहम सबूत एकत्र किए जा सकें। एसपी ने बताया कि मोबाइल से एक एप मिला है।

 जिसके माध्यम से गुलाम अपने बॉस शारिक साटा से बातचीत करता रहा है। दो मोबाइल नंबर भी मिले हैं। एक सोशल मीडिया ग्रुप भी मिला है। जिसमें सर्वे रोकने का मैसेज मिला है। यह संभल सांसद नाम से ग्रुप बना हुआ है। इसको कौन ऑपरेट कर रहा था। इसकी जांच की जा रही है।

 शारिक साटा दुबई में रहता है। आरोपी गुलाम भारत में रहकर वाहन चोरी के मामले और अवैध हथियार की सप्लाई का काम करता है। 24 नवंबर को हुए बवाल में गुलाम ने ही शारिक साटा गिरोह के सदस्यों को हथियार मुहैया कराए थे। आरोपी से भी हथियार और कारतूस मिले हैं।

-कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी, संभल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button