इंदौरमध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश को 2018 के बाद लगातार सातवें साल IPL का एक भी मैच नहीं मिला

इंदौर
मध्यप्रदेश को 2018 के बाद लगातार सातवें साल आईपीएल का एक भी मैच नहीं मिला है। आईपीएल की मेजबानी न मिलने से यहां के फैंस मायूस नजर आ रहे हैं। पिछले साल 14 जनवरी को यहां के होलकर स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच टी-20 मैच के बाद यह माना जा रहा था।

इंदौर के होलकर स्टेडियम में अब तक नौ अंतर्राष्ट्रीय मैच और इतने ही आईपीएल मैच हो चुके हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 2025 के कार्यक्रम की घोषणा 16 फरवरी को की है। आईपीएल 22 मार्च से शुरू होगा और फाइनल 25 मई, 2025 को खेला जाएगा।

इस बार आईपीएल में 74 मैच 13 शहरों में खेले जाएंगे। इसमें 12 डबल-हेडर (एक ही दिन, एक ही स्टेडियम में दो मैच) शामिल होंगे। ये मैच दोपहर 3:30 बजे और शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे। पहला मैच पिछले चैम्पियन केकेआर और आरसीबी के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा। फाइनल मैच भी कोलकाता में ही खेला जाएगा।

इन 13 शहरों में खेले जाएंगे मैच

हैदराबाद, चेन्नई, विशाखापट्नम, अहमदाबाद, नई दिल्ली, गुवाहाटी, जयपुर, चंडीगढ़, धर्मशाला, कोलकाता, मुंबई, लखनऊ, बैंगलुरु।

फ्री पास को लेकर किंग्स इलेवन पंजाब ने बनाई थी दूरी

होलकर स्टेडियम को 2017 में किंग्स इलेवन पंजाब ने अपना होम ग्राउंड बनाया था, इस मैदान पर 2011 से लेकर 2018 तक जो 8 आईपीएल मैच हुए, लेकिन 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब ने फ्री पासेस को लेकर हुए विवाद के बाद इंदौर से दूरी बना ली। इसके बाद किसी भी फ्रेंचाइजी ने होलकर स्टेडियम की तरफ रुख नहीं किया।

किंग्स इलेवन की मालकिन और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने फ्री पासेस को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की थी। पंजाब की ऑनर प्रीति जिंटा ने इंदौर प्रशासन और पुलिस पर टिकट पास के लिए परेशान करने के आरोप लगाए थे।

सचिन, गावस्कर कर चुके हैं स्टेडियम की सराहना

सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ी होलकर स्टेडियम की तारीफ कर चुके हैं। 2023 में आईपीएल का शेड्यूल जारी करते समय पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी कहा था कि जिन प्रदेशों और शहरों की टीमें आईपीएल में नहीं हैं, वहां कम से कम एक-दो मैच होने चाहिए।

2022 में इंदौर में हुई रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज के मुकाबलों के दौरान सचिन तेंदुलकर होलकर स्टेडियम की सराहना की थी। गौतम गंभीर भी इंदौर में आईपीएल आयोजित करने की वकालत कर चुके हैं। गंभीर ने कह चुके हैं कि इंदौर, नागपुर, जोधपुर ये सभी अच्छे शहर हैं। यहां इन्फ्रास्ट्रक्चर मौजूद है, इन शहरों में आईपीएल के मैच होने चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button