मनोरंजन

27 साल की काइली जेनर ने एक बार फिर बिखेरा हुस्न का जलवा

​काइली जेनर की गिनती उन हसीनाओं में होती है, जिनका फैशन स्टेटमेंट दुनियाभर में मशहूर है। 27 की उम्र में ही हसीना ने अपनी अलग पहचान बना ली है। वह न सिर्फ अपनी ब्यूटी और स्टाइल के लिए पहचान रखती हैं, बल्कि उनकी लग्जरी ब्यूटी ब्रांड काइली कॉस्मेटिक्स से भी सब वाकिफ है। ऐसे में अरबपति बिजनेसवुमन का अक्सर ही कातिलाना रूप देखने को मिलता है और इसी कड़ी में एक बार फिर वह अपनी बोल्डनेस से सबको मात दे गईं।

दरअसल, काइली अपने बॉयफ्रेंड टिमोथी चालमेट के साथ ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स (BAFTA) 2025 का हिस्सा बनीं। जहां टिमोथी के साथ बैकलेस ड्रेस में उनका सिजलिंग रूप सारी लाइमलाइट चुरा ले गया। तभी तो जब से हसीना ने अपनी फोटोज शेयर की हैं, कोई उनसे अपनी नजरें नहीं हटा पाया। यकीन मानिए काइली का सिजलिंग लुक आपको भी दीवाना बना देगा। आइए उनके इस लुक पर नजर डालते हैं।

ब्लैक ब्यूटी बनकर छाईं काइली
वैसे तो हसीना का हमेशा ही एक से बढ़कर एक कातिलाना अंदाज देखने को मिलता है, लेकिन डिज्नी प्रिंसेस लुक के बाद काइली अब ब्लैक ब्यूटी बनकर छा गईं। जहां उनकी बैकलेस ड्रेस पर सीक्वन वर्क शाइन लेकर आया और हसीना की किलर अदाओं ने तो लुक को और भी ग्लैमरस बना दिया। जिसमें उन्हें हर कोई देखता रह गया।

ऐसी है काइली की ड्रेस
काइली की ड्रेस को बैकलेस लुक देते हुए नूडल स्ट्रैप्स से नेक पर टाई किया है। जहां वी प्लंजिंग नेकलाइन और साइड कट्स लुक में हॉटनेस का तड़का लगा गए। वहीं, मिडी लेंथ बॉडी फिटेड ड्रेस के फ्रंट अपर पोर्शन को ब्लैक सीक्वन वर्क से सजाया गया है, तो नीचे फ्रिल जैसा डिजाइन स्कर्ट को शानदार टच दे गया। जिसे हसीना ने बड़ी खूबसूरती से स्टाइल किया।

हीरों ने ऐड की चमक
काइली की ड्रेस में ढेर सारा ब्लिंग है, जिसमें हीरे के गहने और भी चमक लेकर आए। हसीना ने हैवी जूलरी न पहनते हुए 5 पियर्सिंग में छोटे- बड़े साइज के ईयररिंग्स पहने। जिन्होंने उनकी आउटफिट को कॉम्प्लिमेंट किया। वही, सिल्वर शाइनी हील्स के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया।

इस तरह किया लुक पूरा
अब आखिर में बात करते हैं काइली के अपने लुक को हेयर और मेकअप के साथ फाइनल टच देने की, जिसे उन्होंने इसे सटल रखा। न्यूड ग्लॉसी लिप्स के साथ ब्लश्ड चीक्स, मस्कारा और हाइलाइटर लगाए हसीना सुंदर दिखीं, तो मिडिल पार्टीशन के साथ उन्होंने अपने बालों को फ्रंट से फ्लिक्स में निकाला और बाकी को टाई कर दिया। जिसमें उनका अंदाज ग्लैमरस लगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button