नई दिल्ली
नए साल के स्वागत के लिए दिल्ली पूरी तरह तैयार है। दिल्ली पुलिस ने भी नए साल की पूर्व संध्या के लिए खास तैयारी की है। ट्रैफिक से लेकर लोगों की सुरक्षा तक के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की जाएगी ताकी किसी भी अप्रिय घटना से तुरंत निपटा जा सके। इस दौरान हुड़दंग मचाने वालों पर भी खास नजर रखी जाएगी। पुलिस अधिकारियों की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक न्यू ईयर ईव के मौके पर दिल्ली में 10 हजार से ज्यादा पुलिसरकर्मियों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा सीमाओं पर बेरिकेडिंग और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी ताकी कोई भी नियमों का उल्लंघन ना करे। इसके अलावा बेफिजूल बाइक पर स्टंट करने वालों और नशे में गाड़ी चलाने वालों पर भी पुलिस की खास नजर रहेगी।
दो शिफ्टों में होगी तैनाती
दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट इलाके के डीसीपी जॉय टिर्की ने कहा, बलों को दो शिफ्टों में तैनात किया जाएगा। पहला शाम 5 बजे से 2 बजे तक, और दूसरा रात 12 बजे से सुबह तक। हम सुनिश्चित करेंगे कि लोग शांतिपूर्वक नए साल का स्वागत करें।
ट्रैफिक पुलिस ने मोटरसाइकिल स्टंट और नशे में गाड़ी चलाने वालों से निपटने के लिए एक खास प्लान भी तैयार किया है, जिसमें विभिन्न पुलिस स्टेशनों के अतिरिक्त बल उन्हें लागू करने में सहायता कर रहे हैं। स्टेशन हाउस अधिकारियों (एसएचओ) को नए साल की पूर्व संध्या पर दो टीमों में सड़क पर रहकर कानून व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया है।
रात 8 बजे के बाद राजीव चौक की तरफ ट्रैफिक होगा कंट्रोल
ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ 10 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी रविवार शाम से लेकर सोमवार कर चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगें और लोगों की गतिविधियों पर खास नजर रखेंगे। इसके अलावा गाड़ियों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए लगभग 2,500 पुलिस कर्मियों को अतिरिक्त रूप से तैनात करने की योजना बनाई है। 250 टीमें नशे में ड्राइविंग करने वालों का पता लगाएंगी। विशेष पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) एसएस यादव ने कहा कि नए साल की पूर्व संध्या पर रात आठ बजे के बाद कनॉट प्लेस की ओर यातायात रेगुलेट किया जाएगा।