उत्तर प्रदेशराज्य

पीएम नरेन्द्र मोदी ने यूपी के 55 स्‍टेशनों सह‍ित देश के 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास किया

लखनऊ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत यूपी के 55 स्टेशनों सह‍ित देश के 508 स्‍टेशन का शिलान्यास क‍िया। वीडियो कांफ्रेंसिंग से होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम से अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से मंत्री व सांसद जुड़े। इसके बाद पीएम मोदी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जर‍िए इस समारोह से जुड़े।

प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रयागराज जंक्शन, प्रयाग और फूलपुर समेत 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास किया है। वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए शामिल हुए पीएम मोदी ने रिमोट दबाकर शुभारंभ क‍िया। पीएम मोदी के र‍िमोट की बटन दबाते ही तालियां गूंजने लगीं। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश में 1,000 करोड़ रुपये के खर्च से 34 स्टेशन का कायाकल्प होने वाला है। महाराष्ट्र में 44 स्टेशन के विकास के लिए डेढ़ हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होंगे। आज स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा मिल रही है। इसका हजारों युवाओं ने लाभ उठाया है।

पीएम ने कहा कि विकसित होने के लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ा रहा भारत अपने अमृत काल के प्रारंभ में है। नई ऊर्जा, प्ररेणा, संकल्प है। भारतीय रेल के इतिहास में भी एक नए अध्याय की शुरूआत हो रही है। भारत के करीब 1300 प्रमुख रेलवे स्टेशन अब अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तौर पर विकसित किए जाएंगे और उनका पुनर्विकास आधुनिकता के साथ होगा।

पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया की दृष्टि भारत पर है। वैश्विक स्तर पर भारत की साख बढ़ी है, भारत को लेकर दुनिया का रवैया बदला है। अब ट्रेन से लेकर स्टेशन तक एक बेहतर एक्सपीरियंस देने का प्रयास है। हर अमृत स्टेशन, शहर की आधुनिक आकांक्षाओं और प्राचीन विरासत का प्रतीक बनेगा।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज व ब्रजेश पाठक ऐशबाग स्टेशन से प्रधानमंत्री का संबोधन वर्चुअल सुन रहे हैं। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री द्वारा किए जाने वाले शिलान्यास कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी लखनऊ में बादशाहनगर स्टेशन पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल हुए।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी, डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय चंदौली, कौशल किशोर उतरेठिया, अनुप्रिया पटेल विंध्याचल, साध्वी निरंजन ज्योति फतेहपुर, जनरल वीके सिंह गाजियाबाद, सांसद रमापति राम त्रिपाठी देवरिया सदर, राजवीर सिंह राजू भैय्या कासगंज जंक्शन, हरीश द्विवेदी बस्ती, सत्यदेव पचौरी कानपुर सेंट्रल, वीरेन्द्र सिंह मस्त बलिया, साक्षी महाराज उन्नाव जंक्शन, हेमा मालिनी गोवर्धन, लल्लू सिंह दर्शननगर, राजेश वर्मा सीतापुर जंक्शन, उपेन्द्र रावत बाराबंकी जंक्शन, दिनेश लाल यादव निरहुआ आजमगढ़ में शामिल हुए हैं।

इसी प्रकार वीपी सरोज जौनपुर, रमेश चन्द्र बिन्द भदोही, अनुराग शर्मा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, मुकेश राजपूत फर्रूखाबाद, सत्यपाल सिंह मोदीनगर, प्रदीप कुमार शामली, राजेन्द्र अग्रवाल हापुड़, घनश्याम लोदी रामपुर, जय प्रकाश रावत हरदोई, केशरी देवी पटेल फूलपुर, संगम लाल गुप्ता प्रतापगढ़ जंक्शन, पकौड़ी लाल चोपन, राजकुमार चाहर अछनेरा रेलवे स्टेशन से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल हैं।
आधुनिक तरह से बनाया जाएगा सहारनपुर का रेलवे स्टेशन

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आज यानि रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहारनपुर रेलवे स्टेशन के कार्यों का शिलान्यास क‍िया। इस दौरान अंबाला मंडल के कई बड़े अधिकारी सहारनपुर के रेलवे स्टेशन पर पहुंचें हैं। बता दें कि अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर 15.18 करोड़ रुपये की लागत से पुर्नविकास किया जाएगा।

अंबाला मंडल के डीआरएम जीएस नारंग ने बताया कि शनिवार को सहारनपुर के प्लेटफार्म नंबर एक व दो पर मंच लगा दिया गया था। प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण दिखाने के लिए एलईडी की व्यवस्था की गई है। अमृत भारत योजना में अंबाला रेल मंडल के सहारनपुर, चंडीगढ़, पटियाला, धूरी, कालका, संगरूर, सरहिंद, आनंदपुर साहिब, रूपनगर, नंगल डैम, साहिबाबाद, अंजीत सिंह नगर मोहाली, आदि स्टेशनों को चिन्हित किया गया है। इन सभी स्टेशनों पर 899 करोड़ रुपये की लागत से काम होना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button