शिवसेना विधायकों ने एकनाथ शिंदे को ‘ब्लैकमेल’ कर ले लिए मंत्री पद, करीबी ने किया खुलासा
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अब तक नाराज विधायकों को शांत करते नजर आ रहे हैं। अब हाल ही में उनके करीबी विधायक भरत गोगावले ने दावा किया है कि कुछ विधायकों ने मंत्री पद पाने के लिए शिंदे को ब्लैकमेल किया था। साथ ही उन्होंने खुद को मंत्री पद का उम्मीदवार बताया। खबर है कि सीएम शिंदे ने हाल ही में सरकार में उनके मंत्रियों, शीर्ष नेताओं और अधिकारियों को डिनर पर बुलाया था।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गोगावले ने खुलासा किया है कि मंत्रालयों के आवंटन के दौरान उनका नाम भी सूची में शामिल था। उन्होंने दावा किया, 'शिवसेना के एक विधायक ने सीएम से कहा कि अगर उसे मंत्री नहीं बनाया गया, तो उसकी पत्नी खुदकुशी कर लेगी। तो सीएम ने मुझे कहा कि उन्हें महिला की जान बचाना पड़ी।'
गोगावले ने कहा कि एक और शिवसेना विधायक ने शिंदे के सामने अपनी बात इसी तरह रखी थी। उन्होंने कहा था कि अगर मंत्रालय नहीं मिला, तो केंद्रीय मंत्री नारायण राणे उन्हें राजनीतिक रूप से खत्म कर देंगे। गोगावले ने बताया, 'इसके बाद यह विधायक मंत्री बने… मेरा नाम वेटिंग लिस्ट में आ गया।' उन्होंने खुलुसा किया कि तीसरे विधायक ने शिंदे को डराया कि अगर उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया, तो वह विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे और सरकार से बाहर आ जाएंगे। गोगावले ने कहा, 'सीएम के पास ब्लैकमेल करने वाले इन नाराज विधायकों को मंत्री पद देने के अलावा ज्यादा कोई रास्ते नहीं थे।'
उन्होंने कहा, 'जब अजित पवार और उनके विधायकों को मंत्रियों के तौर पर शामिल किया गया, तो तब भी मुझे कहा गया था कि मुझे अजित पवार के साथ शपथ लेनी है। मैंने इंतजार किया, लेकिन किसी ने भी मुझे शपथ लेने को नहीं कहा।' गोगावले के अनुसार, हर बार जब कैबिनेट विस्तार की बात आती है, तो हमारी उम्मीदें बढ़ जाती हैं, लेकिन हमें कुछ नहीं मिलता।